मथुरा। त्योहारों के सीजन में दूषित खाद्य सामग्री और मिलावटी सामानों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दुकान रेस्टोरेंट की चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत पेड़ा और घेवर के दो-दो नमूने संग्रहित किए गए ।
हरियाली तीज, रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी के पर्व को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना, बलदेव एवं रमणरेती आदि धार्मिक क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया गया तथा पेड़े के दो एवं घेवर के दो नमूने संग्रहित किए गए। वृंदावन में सहायक आयुक्त खाद्य धीरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञान पाल सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह, मोहर सिंह कुशवाह तथा गोवर्धन, बरसाना एवं बल्देव में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, दलवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, राम नरेश द्वारा होटल, ढाबों एवं मिठाई की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया तथा व्यापारियों को साफ सफाई ठीक रखने, खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने एवं खाद्य लाइसेंस को दुकान के सम्मुख प्रदर्शित करने का सख्त निर्देश दिया गया।