मथुरा। मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय स्थित खनन कार्यालय का दरवाजा टूटने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। खनन कार्यालय चूंकि जिला अधिकारी कार्यालय के पीछे स्थित है जहां रात को पुलिस का विशेष पहरा रहता है। ऐसे स्थान पर हाथ डालने की हिम्मत किसकी और कैसे हो गई। ऐसी चर्चा का दौर शुरू हो गया। इस संदर्भ में खनन विभाग के इंस्पेक्टर अक्षय ने बताया कि आज सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचा वहां उसने कार्यालय के दरवाजे को टूटा देखकर उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी। वह मौके पर पहुंचे और देखा कि कार्यालय अंदर अलमारी भी खुलीं हुईं थीं।
उन्होंने बताया कि इन दिनों खनन माफियाओं के कई मामले दर्ज हैं। साथ ही अनुमति लेने की कई फाईल भी अलमारी में रखी हुई हैं। इस मामले में किसी खनन माफिया का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। चर्चा है कि इस चोरी में विभाग के ही किसी कर्मी का हाथ हो सकता है जिसे मालूम था कि कीमती चीज कहा रखी है।
महीने की समाप्ति पर हुई वारदात आज समूचे कलेक्ट्रेट में चर्चा का विषय बनी रही। बताया जाता है रात्रि 11 बजे तक नगर मजिस्ट्रेट अपने दफ्तर में बैठे रहे है। उनके जाने के बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक विभागीय कर्मी ये सार्वजनिक नहीं कर सके की अज्ञात चोर किया चुरा ले गए।