मथुरा। महान समाजवादी विचारक छोटे लोहिया के नाम से विख्यात स्व. जनेश्वर मिश्रा की 92 वी जयंती कार्यक्रम कालिंदी ग्रीन जय गुरुदेव मंदिर के पास संपन्न हुआ। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने उन्हें महान समाजवादी विचारक बताया और कहा कि स्व. मिश्र समाजवाद की पाठशाला थे देश में व्याप्त गैर बराबरी और सत्ता व राजनीति में दबे कुचले समाज को अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने मुलायम सिंह के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी की स्थापना में अहम किरदार अदा किया।
पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष पाल ने उनके समाज में किए हुए संघर्षो की गाथा का बयान प्रस्तुत करते हुए नौजवानों से उनके बताए मार्ग पर चलकर समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आव्हान किया।
वरिष्ठ समाजवादी नेता प्रदीप चौधरी ने उन्हें ओजस्वी वक्ता संघर्ष का प्रतीक बताया। पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ अबरार हुसैन ने कहा जनेश्वर मिश्र द्वारा अपने संघर्ष कारी जीवन काल मे समाजवादी विचारधारा व आंदोलन को मजबूत किया।
कार्यक्रम में यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव विभोर गौतम समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष मुन्ना मलिक पार्षद लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष पवन चौधरी सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेश यादव रवि यादव शाहरुख उस्मानी महेंद्र चौधरी अब्दुल मलिक कन्हैया लाल राजेन्द्र सिकरवार प्रेमपाल सिंह चेतन चौधरी शैलेन्द्र यादव सोनू सिंह मोहर सिंह कमरुद्दीन मलिक आदि मौजूद रहे।