राया। क़स्बा के प्रतिष्ठित प्राचीन श्री मनकामेश्वरी इण्टर कॉलेज में फिरोजाबाद से स्थानांतरित होकर आए प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार शर्मा ने पदभार संभाल लिया है । इससे पूर्व डॉ. शर्मा श्री गुरु कार्ष्णि इण्टर कॉलेज महावन में अठारह वर्षों तक प्रधानाचार्य रहे।
इस अवसर पर प्रबंधक राकेश शर्मा कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती मालती सारस्वत अनिल वर्मा राकेश कुमार चौधरी मोहकम सिंह सूर्यकांत सुमन सतीश कुमार कु. शिवकुमारी कुबेर सिंह भूपेंद्र गौड़ राम कुमार दीक्षित ओमवीर सिंह हरिओमहरि ओम आदि उपस्थित रहे।
कार्यभार ग्रहण करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह पूर्व नगर पालिका परिषद् श्याम सुंदर उपाध्याय “बिट्टू” राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा डॉ. मनुशील पचौरी प्रधानाचार्य रामबाबू पचौरी प्रवक्ता श्रीमती रेनू उपाध्याय आदि ने शुभकामनाएँ दी हैं।