मथुरा। मां के साथ छेड़छाड़ से तंग किशोर द्वारा दूधिया की गई हत्या का खुलासा आज पुलिस द्वारा किया गया। मृतक दूधिया का रक्त रंजित शव चार दिन पूर्व यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 115 के पास अंडर ब्रिज से सिहोरा कारब मार्ग पर मिला था। पुलिस लाइन में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश पांड़े ने बताया कि शनिवार रात्रि यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 115 के अंडर ब्रिज के पास सिहोरा कारव मार्ग पर एक 25 वर्षीय युवक दूधिया का शव मिला था।
स्वाट टीम सहित महावन पुलिस को खुलासे की जिम्मेदारी दी गई । मृतक की पहचान गांव करील थाना मुरसान जनपद हाथरस निवासी 25 वर्षीय पंकज पुत्र पवन के रूप में हुई। मृतक गांव से दूध लाकर शहर के कंसखार स्थित कृष्णा दुग्धालय में सप्लाई देता था। पुलिस को छानबीन में पता चला कि गांव का एक किशोर इस हत्या में शामिल है। पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल किया। हत्या के पीछे का कारण उसने बताया कि मृतक पंकज दूध देने के दौरान उसकी मां से छेड़छाड़ करता था जिससे वह काफी तनाव में था । जिसके चलते उसने पंकज को सबक सिखाने का मन बना लिया था। शनिवार को जब पंकज शहर में दूध देकर वापस अपने गांव जा रहा था। तभी यमुना पार लक्ष्मी नगर में पहले से इंतजार कर रहे किशोर ने उसे रोक लिया। वहां दोनों ने शराब पी और एक साथ गांव को चल दिए।
यमुना एक्सप्रेस वे की अंडरपास पर लघुशंका के बहाने वह रुके साथ ही गये। जब पंकज लघु शंका कर रहा था तभी पीछे से किशोर ने छोटी सी कुल्हाड़ी बांक से उसकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूधिया की हत्या करने वाला बाल अपचारी है। साथ ही खुलासा करने वाली टीम को 25000 का इनाम देने की भी घोषणा की।
पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण विषेन, सीओ महावन भूषण वर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल, थानाध्यक्ष महावन डेजी पवार, स्वाट टीम प्रभारी अभय शर्मा आदि उपस्थित थे।