वृंदावन । छटीकरा से वृंदावन मार्ग पर मां वैष्णो देवी मंदिर के सामने और प्रेम मंदिर इस्कॉन के समीप स्थाई रूप से ठेल ढकेल वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समूचे मार्ग को साफ कर दिया है। इस अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई का नेतृत्व अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर द्वारा किया गया। ध्यान रहे की मां वैष्णो मंदिर के सामने बड़ी संख्या में खाद्य सामग्री बेचने वालों ने बड़ी संख्या में सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था जिससे इस क्षेत्र में भीड़ भाड़ और जाम की स्थिति रहती थी। इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए सांसद हेमा मालिनी ने भी स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे। सोमवार को नगर निगम के अप्रयुक्त क्रांति शेखर के नेतृत्व में इस्कॉन मंदिर प्रेम मंदिर से लेकर वैष्णो देवी मंदिर तक दोनों तरफ सड़क मार्ग से पूरी तरीके से ठेल ढकेल बालों को हटाया गया। नगर निगम ने इन लोगों को वेंडिंग जोन में अपना अपना धंधा करने की व्यवस्था कर दी है। निगम की इस कड़ी कार्रवाई से समूचे मार्ग पर आज काफी साफ सफाई दिखाई दी वही फुट पाथ पर लोगो का हुज्जुम नही दिखाई दिया।