नालियों व जलभराव वाले स्थलों पर किया एंटी लार्वा का छिड़काव
कोविड कंट्रोल रुम में कोरोना मरीजों से फीडबैक ले रहे निगम के कर्मचारी
नई हैंडहेल्ड पोर्टेबल फॉगिंग मशीनें संकरी गलियों के लिए हुई उपयोगी सिद्ध
सभी नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने वार्डो में चलवाया अभियान
कोरोना को फैलने से रोकना हमारी प्राथमिकता: नगरायुक्त
मथुरा । विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वार्डो, कंटेनमेंट जोन तथा सरकारी इमारतों धार्मिक स्थलों को सैनेटाइज कराते हुए चूना व एंटी लार्वा आदि का छिड़काव किया गया है। इस समय नगर में करीब 1400 कंटेनमेन्ट जोन है, उन सभी पर बेरिकेटिंग करायी गयी है। निगरानी समितियां भी सभी वार्डो में लगातार निगरानी कर रही है। निगम की हर संभव कोशिश है कि नगर में कोरोना को और अधिक फैलने से बचाया जाए। कोरोना रोगियों को परेशानी ना हो और उनके घरों से संक्रमण आगे ना फैल सके इसके लिए भी नगर निगम ने कई कदम उठाये है। जहां कंटेनमेंट जोन में बेरीकेटिंग का काम निगम द्वारा किया जा रहा है वहीं कोरोना रोगियों से कई तरह के फीडबैक लेकर उन पर कार्रवाई की जा रही है।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने सभी नामित वार्ड नोडल अधिकारियों द्वारा अपने अपने वार्डो में अभियान के दौरान कराये गए कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए महज 48 घंटे के समय मे सम्पूर्ण नगर को सेनेटाइज करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है । दो दिवसीय इस विशेष स्वछता अभियान के अंतर्गत संपूर्ण नगर के सभी वार्डो में सफाई, सेनेटाइज, नाला-नाली सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग कराई गई है। सायंकालीन पाली में नवीन हैंडहेल्ड पोर्टेबल मशीनो से फॉगिंग कराई गई । नगर की संकरी गलियों में ये नई मशीने काफी उपयोगी सिद्ध हुई है।
सदर बाजार महादेव घाट यमुना किनारे पुलिस थाना सदर बाजार बिर्जापुर वार्ड 16 नवादा आदि में नोडल अधिकारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम के नेतत्व में सेनेटाइजेशन सफाई का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि जन सहयोग से कोरोना पर जीत हासिल हो पायेगी।
रविवार को अभियान का आरंभ वृंदावन नगर के कोविड केअर सेंटर- आर.के. मिशन, पागल बाबा, संयुक्त जिला चिकित्सालय वृंदावन से हुआ, जहाँ प्रेशर मशीन के माध्यम से सम्पूर्ण भवन सेनेटाइज कराये गए। तत्पश्चात मथुरा- वृंदावन नगर के सभी मुख्य मार्ग अग्निशमन विभाग के वाहनों व कंटेन्मेंट जोन में हैंडहेल्ड मशीन के माध्यम से सेनेटाइज कराया गया है।
मथुरा वृंदावन में कोरोना को रोकने के लिए नगर निगम ने पूरी तरह कमर कस ली है और कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। निगम कर्मियों द्वारा कोविड-19 कंट्रोल रुम से कोरोना रोगियों से सीधे फीडबैक लिया जा रहा है। उनसे पूछा जा रहा है कि उनका घर सैनेटाइजर किया जा रहा है या नहीं। सफाई व्यवस्था के अलावा ये भी जानकारी ली जा रही है कि उनके कंटेनमेंट जोन में बेरिकेटिंग हुई या नही।