वृंदावन। मथुरा वृंदावन मार्ग पर आईटीआई कॉलेज के सामने 9 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कालौनी में शुक्रवार को विकास प्राधिकरण की टीम ने बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान टीम को नागरिकों के विरोध का सामना करना पड़ा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के कारण नारेबाजी-हंगामा करते लोगों को पीछे हटना पड़ा। ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई में प्राधिकरण के जेसीबी ने चार प्लॉट पर हुए निर्माण चाहर दिवारी के साथ-साथ कॉलोनी में बनी सड़क को जमीदोज कर दिया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनी संचालकों में हड़कंप मच गया है। विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी का कहना है कि अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
बिल्डर तुलसी गुप्ता द्वारा आई टी आई कॉलेज के सामने मथुरा-वृन्दावन रोड मथुरा पर वृंदावन आंनद डबलपर्स पार्टनर मुरारी प्रसाद अग्रवाल एवं राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा 9000.00 वर्ग मी. जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। प्रकरण में श्रीमती बृजलता भाटिया द्वारा मा. उच्च न्यायालय में रिट याचिका सं 30403/ 2024 दायर की गयी है। रिट याचिका मूलतः भूस्वामित्व को लेकर थी । इस अवैध कॉलोनी में पूर्व में भी प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के पश्चात बीस से अधिक भूखण्डों पर भवन निर्माणोपरान्त मौजूद हैं। विकासकर्ता द्वारा भी चाहर दीवारी व अन्य विकास कार्य किये गये हैं। पुनः किये गये विकास कार्यों एवं भवन निर्माणों के सम्बन्ध में प्राधिकरण अधिवक्ता द्वारा न्यायालय के समक्ष बताया गया कि प्राधिकरण द्वारा उक्त कॉलोनी के पुन: ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के आदेश कर दिए गए है । हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश पर जिला मजिस्ट्रेट ने कार्यवाही के दौरान मौजूद रहने के लिए डिप्टी कलैक्टर अजीत कुमार तथा वृन्दावन कोतवाली अध्धा चौकी गोविन्दनगर एवं जैत की पुलिस फोर्स की डियूटी लगाई । ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान स्थानीय नागरिको जिनमे काफी महिलाएं थी ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया।
कार्यवाही के दौरान डिप्टी कलेक्टर अजीत कुमार सहायक अभियंता अशोक चौधरी अवर अभियंता दिनेश कुमार गुप्ता अनिल सिंघल सुनील कुमार राजोरिया वृंदावन कोतवाली इंस्पेक्टर रवि त्यागी जेत पुलिस चौकी गोविंद नगर पुलिस चौकी अद्धा चौकी के इंचार्ज तथा भारी पुलिस फोर्स उपस्थित रहा।