मुंबई । राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगा। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। फिल्म पहले 31 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे अब दो सप्ताह पहले 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
निर्माता दिनेश विजन की निर्माण कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक खाते पर फिल्म की नई रिलीज तारीख साझा की और लिखा ‘‘ इस स्वतंत्रता दिवस पर आ रही है स्त्री फिर से! ‘स्त्री2’ इस स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में..’’
फिल्म ‘स्त्री 2’ में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे।
फिल्म 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ को टक्कर देगी।