Bike hits constable on duty in Mathura, death
मथुरा ( राजपथ ब्यूरो/ दीपक गुप्ता) नौहझील थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर पाइंट पर तैनात सिपाही में बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सिपाही को नौहझील सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया व शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों को सूचना पुलिस ने दे दी।
जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 बैच का सिपाही धर्मेंद्र(27) पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह निवासी खेरिया खुर्द थाना टप्पल जिला अलीगढ़ नौहझील थाना में पीआरवी 1938 पर तैनात था। बुधवार देर शाम ड्यूटी के दौरान मानागढ़ी चौकी के अंतर्गत बाजना मिट्ठौली रोड़ स्थित माइनर पर सिपाही गाड़ी से उतरकर चेक प्वाइंट पर खड़ा था, तभी बाइक सवारों ने सिपाही में टक्कर मार दी। जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं दोनों बाइक सवार रवि पुत्र महेन्द्र व विपिन पुत्र रामवीर सिंह निवासी भूरगढ़ी बादौठ भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर तैनात अन्य सिपाही घायलों को सीएचसी नौहझील ले गए,जहां डाक्टरों ने सिपाही धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों बाइक सवारों को प्राथमिक उपचार देने के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
मासूम के सिर से उठा पिता का साया
सिपाही धर्मेंद्र की शादी दो वर्ष पूर्व खैर थाना क्षेत्र के गांव मोहसानपुर की चंचल के साथ हुई थी। दोनों की जिंदगी हंसी खुशी चल रही थी। इनके एक 6 माह का पुत्र भी है, जिसने अभी अपने पिता को ठीक से पहचाना भी नहीं कि उसके सिर से पिता का साया भी उठ गया। धर्मेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा पत्नी चंचल का रो रोकर बुरा हाल है। वह बेसुध होकर धर्मेंद्र से वापस आने व बेटे को खिलाने की गुहार लगा रही है। वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया है। धर्मेंद्र परिवार में तीसरे नंबर का था। धर्मेंद्र के बड़े भाई सोनू चौधरी आर्मी में तैनात हैं,वहीं दूसरे नंबर के भाई पुष्पेन्द्र चौधरी शिक्षक हैं।