मथुरा। बीते तीन दिनों में मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा महानगर क्षेत्र में लगे अवैध क्योस्क बोर्ड और होर्डिंग के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अब तक करीब 1000 विज्ञापन पट अलग-अलग स्थान से हटाए गए हैं। सोमवार को भी नगर निगम राजस्व विभाग की टीम ने नरहौली चौराहे से धौली प्याऊ स्टेट बैंक चौराहा डेंपियर नगर होते हुए क्वालिटी तिराहा होली गेट भरतपुर गेट भूतेश्वर क्षेत्र में अभियान चलाकर करीब 200 क्योस्क बोर्ड और 24 बड़े विज्ञापन बोर्ड जेसीबी से ध्वस्त कर दिए। निगम की इस कार्यवाही से महानगर में विज्ञापन करने वाले ठेकेदारों को लाखो रु की हानि हुई है।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी को सूचना मिल रही थी कि मथुरा वृंदावन में अलग अलग तरह के प्रचार करने वाले ठेकेदारों ने सीमित संख्या के मुकाबले बड़ी तादाद में अनुमति तथा फीस जमा किए बिना अवैध क्योस्क बोर्ड और होर्डिंग लगा लिए है इस पर उन्होंने कड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नरेंद्र यादव को तकाल अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए।
सोमवार को राजस्व विभाग के कर अधीक्षक उम्मेद सिंह के नेतत्व में प्रवर्तन दल की टीम व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी से सैकंडो बोर्ड हटा दिए। अभियान के दौरान राजस्व निरीक्षक यादवेन्द्र कुमार व राजस्व विभाग के शंकर लाल व दिनेश आदि मौजूद रहे ।