गोवर्धन (राजपथ मथुरा ब्यूरो/कमल सिंह यदुवंशी)। गोवर्धन-बरसाना मार्ग के पलसों पर हुए सड़क हादसे में सड़क हादसे में आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए और मौके पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई, घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। बुधवार को गोवर्धन-बरसाना रोड पलसों के नगला रामकिशन के निकट तेज रफ्तार टेम्पो और अर्टिका कार में आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गएए वहीं एक महिला पठान कोट निवासी महिला कृष्णा 65 वर्षीय की दर्दनाक मौत हो गई, दो व्यक्ति नरेंद्र और मीना की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है। गोवर्धन-बरसाना रोड यह लगातार दूसरा हादसा हैं। सड़क पर कोहरा की सफ़ेद से अंधेरा के चलते टेम्पो और कार में आमने सामने की जबरदस्त टक्कर इतनी तेज थी दोनों ओर से यात्रियों की चीख पुकार मच गई और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुँच गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया वहीं दो व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया।