मथुरा। मौसम में शीत लहरों दस्तक देते ही नगर वासियों को इनसे राहत प्रदान करने के लिए मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा गैस के अलाव रखवा दिये गये है। यह अलाव आवश्यकतानुसार निगम के विभिन्न 22 क्षेत्रों में नगर निगम की टीम द्वारा लगाए गए हैं। निगम की गैस गीजर अलाव सेवा की महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा स्टेट बैंक चौराहे पर अलाव का बटन दबाकर शुरुआत की गई।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने बताया कि आम जनमानस को सर्दी से राहत देने के उद्देश्य से निगम के प्रकाश विभाग की ओर से अलाव सेवा के अंतर्गत मथुरा नगर के लक्ष्मी नगर तिराहा, सदर तिराहा, रेलवे स्टेशन के गेट सं. 3, धौली प्याऊ तिराहा, स्टेट बैंक चौराहा, नया बस अड्डा, भूतेश्वर तिराहा, गोवर्धन चौराहा, विरला मंदिर, भरतपुर गेट पुलिस चौकी, चौक बाजार, विश्राम घाट, होलीगेट, पुराना बस अड्डा के साथ ही वृन्दावन नगर के शहीद लक्ष्मण रैन बसैरा, काली दह रैन बसेरा, रंगजी मंदिर रोड़, परशुराम पार्क, विद्यापीठ जूताघर वीआईपी जूताघर, कान्हा गौशाला आदि स्थानों पर गैस हीटर लगाये गये है। मौसम को देखते हुए आने वाले दिनों में इस सेवा का विस्तार शहर के अन्य स्थानों पर भी किया जा सकता है।
भाजपा नेता प्रमोद बंसल, सुधांशु खंडेलवाल, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, गोपाल सारस्वत प्रकाश विभाग, पवन पटेल, संजय, गोपाल शर्मा, विशाल आदि उपस्थित थे।