राया ( राजपथ मथुरा व्यूरो/ मनोज वार्ष्णेय )। कस्वा राया के यमुना एक्सप्रेस वे पर रात्रि के दौरान एक आजमगढ़ डिपो की बस अनियंत्रित होकर खराब खड़ी डीसीएम गाडी में पीछे से घुस गयी इस दौरान हादसे में बस चालक की मौत हो गयी वही बस में सवार 14 सवारियां बुरी तरह घायल हो गयी जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना पर राया पुलिस और परिवहन निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
बताया गया आजमगढ़ डिपो की बस मंगलवार की सायं आजमगढ़ से दिल्ली को रवाना हुई थी जिसमे करीब 35 सवारियां बैठी हुई थी। रात्रि के करीब डेढ़ बजे युमना एक्सप्रेस माईन स्टोन 112 पर बस संख्या यूपी 78 जेएन 7553 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी डीसीएम गाड़ी संख्या यूपी 14 एलटी 1431 में जा घुसी जिसमे टमाटर की क्रेटे भरी हुई थी। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गयी । हादसे में बस चालक परशुराम ( 57 ) निवासी आजमगढ़ की मौके पर मौत हो गयी वही बस में सवार अखण्ड प्रताप दिनेशचंद्र एसपी सिंह पूजा नीलम राकेश अनिल कुमार सहित महिला बच्चे 14 सवारियां घायल हो गयी जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हादसे की सूचना पर थाना राया प्रभारी अजय किशोर क्षेत्रीय प्रबन्धक आगरा बीपी अग्रवाल सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक ईदगाह डिपो राजेंद्र सिंह राजपूत एआरएम मथुरा मदनमोहन शर्मा मौके पर पहुच गए। पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।