लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने मथुरा के एसपी सिटी और एसपी सुरक्षा सहित 42 अपर पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण जारी किए हैं। एसपी सिटी एमपी सिंह का तबादला हरदोई हुआ है जबकि श्री कृष्ण जन्म स्थान ईदगाह पर तैनात पुलिस अधीक्षक सुरक्षा आनंद कुमार द्वितीय तबादला कमिश्नर रेट गाजियाबाद में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर हुआ हैं। अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ. अरविंद कुमार मथुरा के नए एसपी सिटी होंगे।
ज्ञात रहे इस तबादला लिस्ट में अधिकतर अधिकारियों को एक ही जिले में 3 साल का समय व्यतीत हो चुका है आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।