मथुरा। नगर निगम प्रशासन अब मथुरा-वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत वृहद रूप से सफाई का कार्य किंग सिक्योरिटी सर्विस प्रा लि को दिया गया है। यह कंपनी मैकेनिकल एवं मैनुअल रूप से सफाई का कार्य कराएगी। इसकी शुरुआत गुरुवार डेम्पियर नगर मल्टीलेवल कार पार्किंग मुक्ताकाशी रंगमंच से महापौर विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा की गयी । संस्था इस कार्य में 22 सुपरवाइजर 323 कर्मचारी सहित एक मैनेजर से कार्य कराएगी ।
इस मौके पर महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि मथुरा एवं वृन्दावन धार्मिक नगरी होने के कारण यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण आते है। विशेष पर्वों पर श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन लाखों में पहुंच जाती है। इसके साथ ही मथुरा एवं वृन्दावन नगर में निरन्तर बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन होते हैं। इसके दृष्टिगत नगर निगम ने स्थानीय जनता के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वच्छ एवं सुगम भ्रमण को देखते हुए वृहद रूप से नगर के मुख्य मंदिरों, मार्गों, तिराहों- चौराहो पर नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण सफाई का कार्य कराया जाना अति-आवश्यक है। नगर निगम के पास सीमित संसाधन होने के कारण मैकेनिकल एवं मैनुअल रूप से सफाई का कार्य कराये जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खासकर विशेष पर्वों पर नगर निगम द्वारा सफाई कार्य के लिए अतिरिक्त सफाई श्रमिक की तैनाती की जाती थी। इसको दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम द्वारा मैकेनिकल एवं मैनुअल रूप से सफाई का कार्य कराये जाने के लिए उक्त कम्पनी का चयन किया गया है।
महापौर ने बताया कि उक्त संस्था द्वारा सफाई के साथ नाला-नाली की सफाई का कार्य भी सम्पादित किया जायेगा। चयनित संस्था द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अच्छी गुणवत्ता की सफाई की जायेगी जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालु सफाई के दृष्टिगत मथुरा की अच्छी छवि अपने साथ लेकर जा जायेंगे।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बताया कि नगर निगम द्वारा वार्डों में एवं क्षेत्र में पूर्व से करायी जा रही सफाई में बढोतरी करते हुये युद्धस्तर पर सफाई का कार्य कराया जा सकेगा। चयनित संस्था द्वारा एक मैनेजर की तैनाती की जायेगी। उक्त मैनेजर द्वारा प्रति माह का रोस्टर तैयार करते हुये सफाई का कार्य सम्पादित किया जायेगा। नगर निगम में सफाई से सम्बन्धित शिकायत का निस्तारण चयनित संस्था के द्वारा त्वरित रूप से किया जायेगा। संस्था द्वारा मैनुअल सफाई के साथ मशीनों के माध्यम से तथा तकनीकि रूप से सफाई का कार्य सम्पादित किया जायेगा। संस्था द्वारा मार्गों की सफाई का कार्य रोड स्वीपिंग मशीन के माध्यम से किया जायेगा। इसी के साथ नगर निगम द्वारा संस्था के कार्यों की रियल टाइम माॅनिटरिंग निरन्तर की जायेगी।
शुभारम्भ अवसर पर पार्षद संजय अग्रवाल, मनोज शर्मा, बृजेश खरे, धनंजय लोधी, पार्षद प्रतिनिधि धर्मेश तिवारी, प्रतिनिधि मुनेश दीक्षित, अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त, जितेन्द्र सिंह जोनल सेनेटरी ऑफिसर राजकुमार लवानिया सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।