मथुरा । अयोध्या में 6 दिसंबर को विवादित ढांचा ध्वंस कर दिया गया था। ऐसे में 6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही चाक – चौबंध की जाती है। मथुरा में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डे तक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मथुरा में प्रशासन अलर्ट पर आ गया है । शहर के कई प्रमुख मार्गों पर चारपहिया और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि 6 सितंबर को देखते हुए मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान सघन निगरानी रखे हुए हैं। ऐसे किसी आयोजन को नहीं होने दिया जाएगा, जिसकी पूर्व में अनुमति न हो। यातायात विभाग ने सहूलियत के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है।
मथुरा- वृंदावन में यातायात व्यवस्था और डायवर्जन
01. गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को प्रतिबन्धित किया जायेगा यह वाहन एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेगे ।
02. मसानी चौराहा से डीग गेट चौकी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को प्रतिबन्धित किया जायेगा । यह वाहन गोकुल रेस्टोरेन्ट के पास से एनएच-19 होकर अपने गनतव्य को जायेगे
03. भूतेश्वर चौराहा से केजीएस की ओर आने वाले समस्त वाहनो को प्रतिबन्धित करते हुए कृष्णानगर, गोवर्धन चौराहा तथा बस अड्डा की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
04. भरतपुरगेट से डीगगेट की ओर आने वाले सभी वाहनो को प्रतिबन्धित किया जायेगा यह वाहन होलीगेट, चौक बाजार, भैसवहोरा स्टेट बैक होकर अपने गनतव्य को जायेगे।
05.अमरनाथ कट से केजीएस की ओर आने वाले सभी वाहनो को भूतेश्वर की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
*06.पोतराकुण्ड मोड एनएच-19 से केजीएस की ओर आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे यह वाहन एनएच-19 होकर अपने गनतव्य को जा सकेगे।
07.यादव चौराहा से केजीएस की ओर आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे यह वाहन कल्याण करोति होकर अपने गनतव्य को जा सकेगे ।
08. रूपम सिनेमा तिराहे से केजीएस की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
09. गौवर्धन चौराहा से भूतेश्वर चौराहे से मथुरा शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे , ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
10. मण्डी चौराहे से भारी / कॉमर्शियल वाहन कृष्णानगर बिजलीघर की ओर प्रतिबन्धित किया जायेगा तथा आवश्यकतानुसार अन्य वाहनो को भी प्रतिबन्धित किया जायेगा । ये वाहन टाउनशिप तिराहे होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।
11. हाइवे कट से कोई भी भारी वाहन धौली प्याऊ की ओर नहीं आयेगा ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।
12. रोडवेज बसें गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी , यह बसे मागगोदाम वाले रास्ते आयेगी तथा जायेगी ।
13. हाईवे कट से रोडवेज की बडी बसे जो धौली प्याऊ की ओर आती है , पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी , ये बसे मालगोदाम होकर अपने गन्तब्य तक जायेंगी ।
14. लक्ष्मीनगर से मथुरा शहर की ओर भारी / कॉमर्शियलय , ट्रैक्टर ट्राली आदि प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे । यह वाहन गोकुल वैराज , टाउनशिप होते हुए अपने गनतव्य को जायेगे ।
15. मछली फाटक से स्टेट बैक की ओर टेम्पो / ई-रिक्शा प्रतिबन्धित रहेगे तथा आवश्यकता पडने पर चार पहिया वाहन भी प्रतिबन्धित किये जायेगे ।
16. BSA तिराहा से भूतेश्वर तिराहा की ओर आवश्यकतानुसार सभी प्रकार के वाहन प्रतबन्धित किये जायेगे ।