राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/ मनोज वार्ष्णेय) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रधान पद का पर्चा निरस्त की सूचना पर प्रधान पद का दावेदार भाजपा के नेता के साथ ग्रामीणों को लेकर विकास खण्ड राया पर पहुच गया और हंगामा करने लगा। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के विकास खण्ड कार्यालय पर पहुच गए। इस दौरान भाजपा नेता की प्रभारी निरीक्षक से तीखी नोकझोंक हो गयी। बताया गया गांव गुडेरा से शैलेन्द्र सोलंकी द्वारा विकास खण्ड राया पर प्रधान पद के लिए नामांकन किया था जिसको लेकर गांव नन्दा की गड़ी निवासी प्रधान पद के दावेदार शिवकुमार ने आपत्ति दर्ज करायी की शैलेन्द्र का परिवार यहा का निवासी न होकर मथुरा निवास करता है।
शेलेंद्र का आरोप है कि इससे पहले पूर्व में षड्यंत्र के तहत शेलेंद्र की मां चुनाव हार चुकी है कहि ऐसा ना हो कि उसका नामांकन निरस्त न करवा दिया जाए जिसको लेकर शेलेंद्र भाजपा के जिला मंत्री सत्यपाल चौधरी और अपने समर्थकों के साथ विकास खण्ड राया पर पहुच गया और हंगामा करने लगा। हंगामा की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक उत्तमचंद पटेल मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुच गए और मामला शांत करवाने लगे इस दौरान भाजपा नेता और थाना प्रभारी की तीखी नोकझोंक हो गयी। इस दौरान आर ओ द्वारा दोपहर बाद नामांकन पत्र की जांच कर निरस्त न करने की कार्यवाही के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।