मथुरा। जनपद में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही प्रत्याशी अपने-अपने ढंग से मतदाताओं को लुभाने के अवैध हथकंडे अपना रहे हैं। पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में महावन मगोर्रा नौझील सहित कई थाना क्षेत्रों में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किए हैं। अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया जिनको बाद में निजी मुचलका पर रिहा कर दिया गया। महावन थाना क्षेत्र के ग्राम नगला लोका और नगला रायसिंह में वोटरों को दावत देने के आरोप में पुलिस ने देवेंद्र पहलवान पुत्र अतर सिंह हरीश उर्फ कल्ला फोरन सिंह पुत्र भगवान सिंह तारा पुत्र कल्ला गजेंद्र उर्फ गजुआ पुत्र मोहन सिंह और मोहन सिंह पुत्र महावीर सिंह को गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार मगोर्रा थाना इलाके में प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए दी जा रही दावत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई। प्रत्याशी की दावत का मजा ले रहे लोग खाद्य सामग्री छोड़ भागने लगे। पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है । दूसरे स्थान पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व दावत का मजा ले रहे लोग भाग निकले। पकड़े गये लोगों खिलाफ आचार संहिता और कोविड -19 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है ।
सोमवार को सौंख-गोवर्धन रोड पर एक मैरिज होम में दावत का कार्यक्रम चल रहा था। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से जय सिंह पुत्र खेत सिंह, नरेश पुत्र जगजीत सिंह तेजवीर सिंह पुत्र देवी सिंह बलराम चौधरी पुत्र कुमार जीत, राजकुमार पुत्र विजेंद्र, नीरज पुत्र जगदीश रमेश चौधरी पुत्र बाबूलाल नरेंद्र सिंह पुत्र लुकमान सिंह देवेंद्र सिंह पुत्र अर्जुन रितिक पुत्र ओम सभी निवासी गण ग्राम बछगांव थाना मगोर्रा को पकड़ लिया। प्रत्याशी द्वारा अवैध रूप से लालच देकर दावत देने आचार संहिता का उल्लंघन करने और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में इन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया । सौंख में भी इसी तरह का मामला प्रकाश में आया है।
नौझील थाना अंतर्गत ग्राम हसनपुर की प्रधान पद प्रत्याशी श्रीमती रीता ने अपने समर्थकों के साथ जरैलिया में बिना अनुमति के जुलूस निकला था जिस पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के मामले में पुलिस निरंतर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।