मथुरा । केंद्र सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए रविवार को जनपद के प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने के उपरांत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव सुनील राय ने आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार अन्न दाता मेहनतकश किसानों को समूल नष्ट करने में जुटी हुई है और जबरन काले कानून को थोपना चाहती है जिस काले कानून को थोपा जा रहा है उससे देश की कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है वही पिछले लम्बे समय से देश का किसान सड़को पर हाड कंपति ठंड में मर रहा और सरकार के कानों जूं नही रेंग रही है, आंदोलन के चलते कई किसानों ने अपनी जान की कुर्बानी भी दे दी है मगर चंद उद्योगपतियों के हाथों बिक चुकी मोदी सरकार मुगलो की तरह काम कर रही है ।
श्री राय ने राजपथ से बातचीत के दौरान कहा कि कृषि कानूनों को सरकार द्वारा वापस लेने के लिए किसानों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से चलाए जा रहे आंदोलन में कांग्रेस साथ है। पार्टी इस मामले में बिल्कुल पीछे नहीं हटेगी क्योंकि कांग्रेस का इतिहास रहा है।
उन्होंने कहा किसानों के साथ होने वाले हर अन्याय का हमेशा विरोध ही किया है। आन्दोलन का समाधान यही है कि तीनों काले कृषि कानून सरकार सरकार द्वारा वापस ले लिए जाये। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की पीड़ा नहीं दिख रही है। उन्होंने वृन्दावन की परिक्रमा कर केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की बुद्धि शुद्धि की कामना की और बृज के प्रमुख मन्दिरो बाँके बिहारी जी, राधा बल्लभ जी, राधा रानी बरसाना, गिर्राज पर्वत और दान घाटी गोवर्धन के दर्शन कर मन्नत मांगी ।
इस दौरान उनके साथ अशोक मिश्रा मुकेश श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष पूर्वांचल यूनिवर्सिटी गोल्डी सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।