मथुरा। जनपद के बरसाना नंदगाव में प्रारम्भ हुए रंगोत्सव -2021 को लेकर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाऐं दी है। मुख्य मंत्री के उक्त शुभकामना संदेश को व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकान्त गर्ग ने पढ कर सुनाया जिसमें मुख्य मंत्री योगी ने रंगोत्सव को कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत मनाने की सराहना करते हुए रंगोत्सव के आयोजन कर्ता उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद को बधाई देते हुए कहा है कि प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थल अयोध्या में जिस विशालता के साथ दीपोत्सव और वाराणसी में देव दीपावली मनाई जाती है वैसे ही मथुरा में उप्र बृज तीर्थ विकास परिषद के तत्वावधान में होने वाले रंगोत्सव की धूम देश के कौने-कौने तक मची हुई है।
रंगोत्सव 2021 को भव्यता प्रदान करने के लिए संकल्पित नजर आ रहे उप्र बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र , सीईओ नगेन्द्र प्रताप ने कहा है कि वह ब्रज की परंपराओं के अनुरूप रंगोत्सव को आकर्षक और भव्य बनाने का प्रयास लगातार कर रहे है। इस बार भी उनका यही प्रयास है। रंगोत्सव आयोजन में उमड़ रही भीड़ दर्शाती है की कार्यक्रम भव्य और सुंदर हो रहे है।