मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एक बार फिर शिक्षक की भूमिका में नजर आये, पिछले दिनों भी डीएम के द्वारा एक स्कूल में बच्चों की क्लास लेने के समाचार अखबारो की सुर्खियां बने थे। इस दौरान डीएम द्वारा बच्चों को काफी देर तक एक शिक्षक की तरह पढाया गया था। इसी प्रकार आज जब वह जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान मथुरा डाइट का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उन्होंने यहां पठन-पाठन के साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ संवाद कर शिक्षा संबंधी तथा भविष्य निर्माण संबंधी प्रश्न पूछे। जिलाधिकारी से वार्तालाप के दौरान छात्र छात्राएं बहुत ही सहज दिखे। इस अवसर पर डीएम ने विद्यालय में अनुशासन व्यवस्था तथा छात्र छात्राओं के अध्यापन सुचारू रूप से कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा मौजूद प्रोफेसरों की प्रशंसा की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों को साफ सफाई और रख रखाव में सुधार करने के निर्देश दिये। महिला तथा पुरुष शौचालयों की निरंतर साफ सफाई और पीने हेतु स्वच्छ जल के लिए आरो वॉटर की समय समय पर सर्विस करवाने को भी कहा।