मथुरा। जनपद के अलग अलग इलाको में शहर एवं देहात में बिजली विभाग ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीमों ने 15 से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। बकाए पर मीटर उतार कनेक्शन कटवाए गए तथा उनसे धनराशि वसूली गयी।
शहर के दरेसी क्षेत्र में एसडीओ पंकज शर्मा एवं विजिलेंस टीम ने चेकिंग करते हुए पांच जगह चोरी पकड़ी। वृंदावन पागल बाबा बिजलीघर क्षेत्र के किशोरपुरा में टीम ने विजिलेंस के साथ अभियान चलाया।
एसडीओ संदीप वार्ष्णेय एवं विजिलेंस प्रभारी शिवकुमार ने क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों को जागरूक भी किया। यहां नौ स्थानों पर चोरी पकड़ी। वृंदावन के सुनरख गांव में बकाया राशि जमा न करने पर जेई सतेन्द्र यादव द्वारा मीटर उतरवाए गए। राया के नुनेरा, महोली, बरसाना, गोवर्धन के भरना कलां आदि शहरी एवं देहात क्षेत्रों में अभियान चलवा बकाए पर कनेक्शन कटवा राजस्व वसूला गया। क्षेत्रीय इंजीनियरों के निर्देशन में यह कार्य हुआ। मांट के जावरा में कैंप लगाया गया। यहां एसई देहात एवं एक्सईएन मांट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसई शहरी सुरेश चन्द रावत के अनुसार हाईलाइन लॉस फीडर क्षेत्र में चेकिंग अभियान जारी है। मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन को अधिकारियों ने प्रगति से अवगत कराया है।