मथुरा। कोविड-19 एवं वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु मथुरा वृंदावन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। विशेष स्वच्छता अभियान के अर्न्तगत नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत समस्त वार्डों में अभियान चलाये जाने हेतु 24 नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। नोडल अधिकारियों की निगरानी में वार्डों में सफाई कार्य, सैनिटाइजेशन, जलभराव की रोकथाम, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का सफाई कार्य, खाली स्थल/ प्लॉटों की सफाई, नाला-नालियों की सफाई, एंटीलार्वा का छिडकाव एवं फॉगिंग करायी जा रही है। इसके अतिरिक्त समस्त वार्डों में टैंकर एवं प्रैशर मशीनों के माध्यम से समस्त मुख्य मार्गों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइजेशन कराया गया है। मौहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड के प्रसार की रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।
नगर आयुक्त अनुनय झा का कहना है कि इस आपदा में नगर निगम पूरी कर्मठता के साथ अपने दायित्त्व का निर्वहन करेगा। विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान हैंडहेल्ड स्प्रे मशीन के माध्यम से अधिकाँश स्थानों पर सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। गलियों सड़क बाजार में नियमित चूना डलवाया जा रहा है। कल रविवार को लाकडाउन में जोरदार स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।