मथुरा। देश के सुप्रसिद्ध वेदांता हॉस्पिटल की ओपीडी का वर्चुअल शुभारंभ विश्व के जाने-माने सर्जन व वेदांता हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान ने स्थानीय भारती हॉस्पिटल में किया।
इस अवसर पर डॉ. त्रेहान ने कहा कि विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा अब मथुरा में उपलब्ध हो जिससे समय व पैसे दोनों की बचत हो सके धीरे-धीरे सभी तरह की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा हमारा हॉस्पिटल भारती हॉस्पिटल के सहयोग से मथुरा वासियों को उपलब्ध कराएगा।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ अनिल चौहान व सचिव मनोज गुप्ता द्वारा ई-क्लिनिक का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए इसे पूरे मंडल के लिए लाभकारी बताया।
भारती हॉस्पिटल की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भारती गर्ग ने बताया कि विगत 1 वर्ष से जहां वैश्विक महामारी के कारण संपूर्ण मानवता पीड़ित है विश्व प्रसिद्ध व देश के ख्याति प्राप्त अस्पताल की सेवा यह स्थानीय निवासियों को प्राप्त हो सके इसके लिए विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर यहां हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगे।
भारती हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सुधीर गर्ग ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का संचालन शशि भानु गर्ग ने किया। इस अवसर पर डॉ पीपी माहेश्वरी डॉ कीर्ति माहेश्वरी डॉ प्रदीप पाराशर पवन गोयल अभय बंसल जगदीश चौधरी मोहन सिंह धर्मराज जादौन दीप राजपूत जगत बहादुर अग्रवाल नीरज शर्मा आदि उपस्थित थे।