मथुरा। शासन ने मथुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद की जिम्मेदारी अब महिला चिकित्सक को सौंपी गई है। पूर्व में नियुक्त डॉ रविकांत का तबादला निरस्त कर दिया गया है।
शासन ने पिछले दिनों सीएमओ डॉ.संजीव यादव का स्थानान्तरण रामपुर में इसी पद पर किया। झांसी में तैनात डॉ.रविकांत को यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई। पर यार कारणों के चलते उन्होंने ज्वाइन नहीं किया और अपनी समस्या शासन को बताई। इसके बाद नये सीएमओ की तलाश फिर से शुरू हुई।
सीएमओ पद की जिम्मेदारी अब आगरा में तैनात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रचना गुप्ता को सौंपी गई है। डॉ.रचना को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य द्वारा नसबंदी में अच्छा कार्य करने पर क्रमश: वर्ष 2013, वर्ष 2015 एवं 2017 में प्रशस्ति पत्र दिया गया। मंडल में भी कई बार उनको प्रशस्ति पत्र मिला। ज्ञात रहे कि डॉ.रचना के पति डॉ.रवीन्द्र गुप्ता आगरा स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर तैनात हैं।