मथुरा। महानगर में खाद्य पदार्थ जिन पर एफएसएसएआई के प्रमाण के अलावा हलाल प्रमाणन वाले खाद पदार्थों को प्रतिबंधित किए जाने के उपरांत कई खाद्य प्रतिष्ठानों तथा शॉपिंग मॉल पर छापामार कार्यवाही करते हुए साल्टेड पीनट, माउथ फ्रेशनर, हिमालयन पिंक साल्ट तथा अरहर दाल के चार सैंपल जांच हेतु संग्रहित किए गए जिन पर हलाल सर्टिफिकेशन का सिंबल अंकित था। साथ ही 120 किलोग्राम पैक्ड दाल 640 पैकेट साल्टेड पीनट एवं विभिन्न नमकीन तथा तीन गत्ता माउथ फ्रेशनर को सीज कर दिया है। संचालक को सख्त हिदायत दी गई है के भविष्य में हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों का भंडारण क्रय विक्रय कतई ना करें। सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी तिवारी तथा देवराज सिंह, एस एस निरंजन, दलबीर सिंह एवं अरुण कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।