मथुरा। श्री राधाकृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान में शनिवार को 500 नेत्र आपरेशन करा चुके लोगों को चश्मे, दवा व कम्बल वितरित किए गए। कल्याणं करोति संस्था की ओर से समाज के दानियों के सहयोग से चल रहे निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों में रोगियों को भेजने की अपील लोगों से की गई।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद राजवीर सिंह ने कहा कि संस्था की कथनी-करनी में कोई फर्क नहीं है। समाज के हर वर्ग से सहयोग लेकर हर जरूरत मंद की मदद की जारही है। उन्होंने गोवर्धन रोड स्थित कल्याणं करोति नेत्र संस्थान में अब नेत्रों की हर समस्या के समाधान की सुविधा होने की जानकारी दी।
कल्याणं करोति की ओर से सात्विक उपाध्याय ने कहा कि समाज के सहयोग से ही संस्था कई क्षेत्रों में काम कर रही है। नेत्र रोगियों, मंद बुद्धि बच्चों को शिक्षण कृत्रिम अंग निर्माण जैसे प्रकल्पों को संचालित कर पा रही है।
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संस्था 10 जनपदों में एक साल में 16 हजार नेत्र रोगियों के आपरेशन कर चुकी है।
निःशुल्क शिविरों से उन लोगों के जीवन में रोशनी का संचार हो रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर, परिवार के सहयोग से वंचित व उपेक्षित हैं।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व अतिथि स्वागत से हुआ। उपस्थितों में डा. प्रशांत अनिल भाटिया श्रीमती हिना गौरव राम सनेही आदि प्रमुख थे।