राया , (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय) चैत्र नवरात्रि शुरू होते ही मंदिरों में पूजा अर्चना करने बाले दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी इससे पूर्व घर और देवी मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया और पूजा अर्चना की गयी। मंगलवार सुबह से ही कस्वे में नवरात्रों को लेकर उल्लास और उमंग दिखाई दी।
मांट रोड स्थित पथवारी माता मंदिर पर पूजा अर्चना करने के लिए भारी संख्या में युवतियों व महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कस्वे के मा मनकामेश्वरी देवी मंदिर मां बाघेश्वरी देवी मंदिर नवदुर्गा मंदिर मंदिर केला देवी मंदिर चामुंडा देवी मंदिर क्रिया वाली देवी मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालू महिलाओं का पूजा अर्चना के लिए तांता लगा रहा जिसका सिलसिला दोपहर तक देखा गया आज से महिलाये नों दिनों तक व्रत रखकर माता रानी से अपने परिवार बच्चों की सलामती के लिए मंगल कामना करती है ।