– मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की इस आवासीय योजना में 6से अधिक लोगों ने आजमाया है भाग्य
– वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत जैत में विकसित की जा रही है योजना, अब इसके बाद जल्द फरह की आवासीय योजना की लांचिंग की तैयारी
मथुरा। वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत जैत स्थित मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की गोविन्द विहार आवासीय योजना में प्लाट का आवंटन 24-25 फ़रवरी को होने जा रहा है। इस योजना के लिए 6 से अधिक लोगों ने आन लाइन फ़ार्म भरे है। इसमें सबसे अधिक आवेदन आर-१ श्रेणी में छोटे प्लाट के लिए है ।
राल में हनुमत विहार आवासीय योजना के बाद मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने गोविंद विहार योजना की लॉन्चिंग की थी जिसके किए करीब 6196 आवेदन आए थे। अब इनका आवंटन होने जा रहा है। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि 24-25 फ़रवरी को गोविंद विहार आवासीय योजना के आवासीय प्लाटों का आवंटन लक्की ड्रा द्वारा प्रातः 10:00 बजे से पाञ्चजन्य प्रेक्षागृह में किया जाएगा। आवंटन की पारदर्शी व्यवस्था में एक रिटायर्ड जज और जिलाधिकारी द्वारा मजिस्ट्रेट की निगरानी रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लैण्ड पुलिंग स्कीम के अन्तर्गत राजस्व ग्राम जैत स्थित करीब 27 हेक्टेयर भूमि पर गोविन्द विहार आवासीय योजना विकसित की जा रही है। इसमें आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, व्यवसायिक, सामुदायिक भूखण्ड, ईडब्लूएस/एलआईजी भवन है । श्रेणी आर- वन में 89 भूखंड 90 से 150 वर्ग मीटर के हैँ। इन प्लाट के लिए सर्वाधिक 5271 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसी प्रकार आर-2 में 22 भूखंड के लिए 624 आवेदन है जो 151 से 235 वर्ग मीटर के हैँ जबकि आर-3 में 10 भूखंड 330 वर्ग मीटर के लिए 310 आवेदन प्राप्त् हुए थे। अब इनका लक्की ड्रा द्वारा आवंटन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना के बाद अब जल्द ही मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण फरह में एक और योजना को लेकर आ रहा है।