नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक दशक से अधिक समय बाद यहां के अरुण जेटली स्टेडिमय में रणजी ट्रॉफी मैच खेलने पहुंचे। इस दौरान विराट को देखने भारी तादाद में लोग स्टेडियम पहुंच गये। प्रशंसकों की तादाद इतनी अधिक थी कि स्टैंड दर्शकों से खचाखच भरा नजर आया। प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। इसी दौरान एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर विराट के पास पहुंचा और उनके पैस छुए। सुरक्षा अधिकारियों ने किसी प्रकार उसे वहां से हटाया। यह घटना रेलवे की बल्लेबाज के 12वें ओवर में हुई। उस समय विराट दूसरी स्लिप पर फिल्डिंग कर रहे थे। जैसे ही एक प्रशंसक विराट के करीब पहुंचा स्टेडियम में मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मी इस व्यक्ति को हटाने के लिए दौड़े पर कोहली ने उन्हें शांत रहने का इशारा किया। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने कहा कि कोहली की वापसी पर लगभग 10,000 प्रशंसकों के आने की उम्मीद की थी पर उससे भी कहीं ज्यादा प्रशंसक आ गये। इस प्रकार की भीड़ रणजी ट्रॉफी में नहीं होती। अधिकारियों ने कहा कि स्टेडियम में मैच देखने के लिए 15,000 से अधिक प्रशंसक मौजूद हैं। इसका एक कारण कोई टिकट नहीं होना थी था। इस मैच में शुरुआत से ही दिल्ली के गेंदबाज हावी रहे और उन्होंने रेलवे के बल्लेाजों को खुलकर खेलने का अवसर नहीं दिया।
अफरा-तफरी में घायल हुए कुछ प्रशंसक : मैच में प्रशंसक अपने पसंदीदा स्टार को देखने के लिए उत्साहित थे और बड़ी संख्या में स्टेडियम में उमड़ पड़े जिससे स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी मच गई। गेट 16 के बाहर भीड़ एक-दूसरे को धक्का दे रही थी, जिसके कारण कुछ प्रशंसक प्रवेश द्वार के पास गिरकर घायल हो गए। पुलिस की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। अफरा-तफरी में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। घायल प्रशंसकों का गेट के पास डीडीसीए सुरक्षा और पुलिस ने इलाज किया। एक प्रशंसक के पैर पर पट्टी भी बांधनी पड़ी। स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश करते समय एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया।