जिला अस्पताल में लिया स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा
बाजार से दवा मंगवाने पर जताई नाराजगी
कोबिड की जांच में लाई जाए तेजी
प्रिंस कुलश्रेष्ठ
मथुरा। जनपद में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को लेकर शासन बेहद गंभीर है। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में अचानक फूटा कोरोना बम ने प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर खीच दी है वही आज सोमवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने कोरोना टीकाकरण कार्य का जायजा लिया । एनसीडी विभाग में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगा रहे स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी हासिल की। वही टीका लगवाने वाले महिला पुरुषों से भी कोरोना संक्रमण से बचने को सलाह दी। उसके बाद ऊर्जा मंत्री ने इमरजेंसी, ओपीडी , दवा वितरण केंद्र , सर्जिकल वार्ड के अलावा दवा लेने आ रहे मरीज और उनके तीमारदारों से भी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल की।
ऊर्जा मंत्री ने ओपीडी देख रहे चिकित्सकों से मरीज को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए । उन्होंने बाहर से दवा लिखने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएस को कार्रवाई के निर्देश दिए । ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आइसोलेशन सेंटर के अलावा कोबिड की जांच अभी आगे और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने ब्रज वासियों से अपील की है कि जनपद में नाइट कर्फ्यू रविवार से लागू हो गया है। उसका सभी लोगों को पालन करना है। उन्होंने जिलाधिकारी निर्देश दिये कि नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जाए यदि किसी ने नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल सीएमओ डॉ रचना गुप्ता सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल के अलावा प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।