लखनऊ। शासन ने गुरूवार को कई आईएएस पी सी एस अधिकारियों के तबादले किये है।
IAS अक्षत वर्मा वाराणसी के नये नगर आयुक्त बनाये गए वही पुलकित गर्ग को VC वाराणसी विकास प्राधिकरण तथा
वाराणसी में नगर आयुक्त रहे शिपू गिरी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है। आईएएस निधि बंसल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी को सीडीओ सीतापुर बनाया गया है। अभिषेक गोयल वीसी वाराणसी प्राधिकरण को विशेष सचिव खाद्य रसद बनाया गया है।
इनके अलावा सत्यप्रकाश अपर आयुक्त आबकारी से नगर आयुक्त झांसी के पद पर भेजे गये है। PCS राम शंकर प्रथम OSD लखनऊ विकास प्राधिकरण राम शंकर अलीगढ़ के नये सिटी मैजिस्ट्रेट श्याम कुमार SDM वाराणसी से SDM गोंडा रश्मि कुमारी SDM बरेली को SDM मुरादाबाद आशाराम वर्मा SDM रायबरेली से मिर्जापुर सचिन राजपूत पीलीभीत मुरादाबाद भेजे गए है।