राया ( राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय ) । क़स्बा राया क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणधीन जयपुर-बरेली हाइवे स्थित गांव मल्है के समीप आज सुबह मिले 20 वर्षीय अज्ञात युवक का शव थाना मांट क्षेत्र के गांव जनकपुर निवासी रोहित पुत्र राजवीर का निकला। दोस्त के जन्मदिन पार्टी में गये युवक का शव को देख भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस उच्चधिकारी मौके पर पहुंच गये। मृतक के शिनाख्त के लिये सोशल मीडिया पर पुलिस के फोटो डालते ही परिजनों को घटना की जानकारी लगी। परिजन भी मौके पर पहुंच गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह राया के गांव मल्है के समीप निर्माणधीन बरेली-जयपुर हाईवे के किनारे एक शव पड़ा देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया तत्काल इसकी जानकारी इलाका पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क किनारे पड़े युवक के शव की शिनाख्त के लिये तलाशी ली गयी। युवक की पहचान सम्बंधी कोई कागजात नही मिला।
घटना की सूचना पर एसपी देहात त्रिगुन विसेन, क्षेत्राधिकारी महावन धर्मेंद्र सिंह चौहान और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुच गयी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए मृतक के फोटो जनपद के सभी थानों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिए। सोशल मीडिया द्वारा परिजनों ने शव की शिनाख्त कर थाना राया पहुंच गए। मांट थाना क्षेत्र के जनकपुरी गांव के रहने वाले रोहित कुमार बीसीएस कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र थे। मृतक के पिता राजवीर ने बताया कि रोहित कल मंगलवार की सायं गांव के ही एक युवक के साथ बाइक से दोस्त के यहां जन्मदिन पार्टी मनाने गांव मिर्ताना टेंटीगांव गया था। दोस्त को गिफ्ट में घड़ी देने के लिए घर से 500 रुपये भी ले गया था । रात्रि को वापिस घर न लौटने पर परिजनों को चिन्ता सताने लगी और उसके फोन पर सम्पर्क किया तो रोहित का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ बोल रहा था रहा था। युवक के गले पर चोट के निशान मिले हैं। पास ही एक मफलर भी पड़ा मिला है।
परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक का पिता राजमिस्त्री का कार्य करता है। परिवार में दो पुत्र एक पुत्री थी। मृतक की दो दिन पूर्व बहन की गोद भराई की रस्म हुयी थी। रोहित घर मे सबसे बड़ा था। रोहित ने इंटर पास कर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। घटना के बाद घर मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। इस मामले में पुलिस ने एक दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। डीआईजी/एसएसपी शैलेश पांड़े ने बताया कि घटना के खुलासे को पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। घटना की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।