मथुरा। मथुरा वृंदावन महानगर में जन समस्याओ को जानने के लिए नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने अलग अलग वार्डो के स्थलीय निरीक्षण का अभियान छेड़ रखा है। शनिवार को उन्होंने वार्ड सं. 59 महोली द्वितीय का निरीक्षण किया । इस दौरान वार्ड के क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि राजवीर एवं सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
वार्ड में निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षदगण एवं स्थानीय जनता द्वारा बतायी गयी समस्याओं को नगर आयुक्त श्री चौधरी द्वारा सुना गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वार्ड में साफ-सफाई, सड़क/मार्ग जल निकासी पेयजलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था आदि को देखा । निरीक्षण के दौरान उक्त वार्ड के मार्ग पर जल भराव की समस्या प्रकाश में आयी जिसके दृष्टिगत क्षेत्रीय अवर अभियंता को जल निकासी हेतु नाला निर्माण की कार्यवाही तथा इसके अतिरिक्त उक्त वार्ड के नेशनल हाईवे से जुड़ी सड़कों पर मरम्मत/सौन्दर्यीकरण का कार्य कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। वार्ड में समुचित सफाई व्यवस्था रखे जाने एवं नाले/नालियों/तालाबों में एन्टी लार्वा का छिड़काव कराये जाने हेतु जोनल सेनेटरी ऑफिसर को निर्देशित किया । मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक जल/प्रभारी प्रकाश को समुचित पेयजलापूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था निरंतर बनाये रखने के लिए कहा है ।
निरीक्षण के पश्चात नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बताया कि अलग-अलग वार्डों में पहुंचने से स्थानीय लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी हो रही है और उनको तत्काल निस्तारण भी कराया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना सिंह चौहान प्रभारी मुख्य अभिंयता अमरेन्द्र गौतम नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल बाबू गर्ग महाप्रबंधक जल/प्रभारी प्रकाश मौ. अनवर ख्वाजा जितेन्द्र कुमार जोनल सेनेटरी ऑफिसर संदीप सोनकर अवर अभियंता सिविल शैलेश कुमार अवर अभियंता वि/यां मुकेश शर्मा मुख्य सफाई निरीक्षक उपस्थित थे।