-भैंस बहोरा के समीप स्थित महर्षि वाल्मीकि वाटिका पर हुआ समारोह
-वाल्मीकि ने दी बुराई छोड़कर अच्छाई की राह पर चलने की सीख : मुकेश आर्यबंधु
मथुरा। महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में भैंस बहोरा के समीप स्थित महर्षि वाल्मीकि वाटिका पर आयोजित भव्य पुष्पांजलि समारोह में अतिथियों ने महर्षि वाल्मीकि, माता सीता व लव-कुश की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए। आयोजन के लिए स्थल को रंग-बिरंगी व आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया था। इस दौरान समूचा पांडाल महर्षि वाल्मीकि व भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा।
शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर निगम मथुरा-वृंदावन के महापौर डॉ. मुकेश आर्यबंधु, मेला कमेटी के अध्यक्ष सतीश वाल्मीकि पत्रकार, मेला व्यवस्थापक महेश काजू आदि ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। विचार गोष्ठी में महापौर मुकेश आर्यबंधु ने कहा कि वाल्मीकि समाज आज शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहा है क्योंकि शिक्षा से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। वाल्मीकि ने समाज को बुराई छोड़कर अच्छाई की राह पर चलने की सीख दी।
शहर मेला कमेटी के अध्यक्ष सतीश वाल्मीकि पत्रकार ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि और आंबेडकर में समानता थी। वाल्मीकि ने ऐसे ग्रंथ की रचना की जिसे पढ़कर लोग उसे अपने जीवन में आत्मसात् कर रहे हैं। वहीं दूसरे महान व्यक्तित्व आबंडेकर ने भारत का संविधान लिख दिया। उन्होंने कुरीतियों को त्याग कर एक सभ्य व भव्य वाल्मीकि समाज की संरचना करने का आह्वान सभी से किया। संचालन कर रहे मुख्य मेला व्यवस्थापक महेश काजू ने कहा कि आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो, आज हमारा समाज अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर बाबा साहब के विचारों का अनुसरण करके उसे क्रियान्वित कर रहा है। वाल्मीकि संकल्प वेलफेयर सोसाइटी भी समाज हित के लिए संकल्पित है अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश सनवाल ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सजाए गए छप्पन भोग, हुई भजन संध्या–
इस मौके पर भव्य छप्पन भोग के दर्शन कर भक्तों ने भजन संध्या का भी आंनद लिया। आयोजन के लिए वाल्मीकि वाटिका से लेकर भरतपुर गेट चौराहे तक व होली गेट चौराहे को विधुतीय प्रकाश से सजाया गया था। जगह-जगह नि:शुल्क खाने की स्टाल लगाई गई।
ये रहे उपस्थित–
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री ब्रजेश खरे, कोषाध्यक्ष शिवकुमार चौधरी, मुख्य मेला संयोजक लक्ष्मण प्रसाद आनंद, मेला संयोजक अजय सनवाल, मेला संयोजक राहुल सनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया चंदेल, अजय मेहरा बीरू, देव आर्यबंधु, उपाध्यक्ष रिंकू चौधरी, धर्मवीर वाल्मीकि, सत्यप्रकाश सत्तो ठेकेदार, सतीश वाल्मीकि, रविकांत आनंद, सचिव संजय कर्नल, पुष्पराज चौहान, वीरेंद्र मिस्त्री, महेन्द्र गौहर बल्लू, सुनील कुमार चौहान, स्वागत प्रभारी अजय चौधरी, भोजन व्यवस्थापक प्रमोद चौहान, वाल्मीकि यूथ ब्रिगेड सेना रितेश सनवाल, आय-व्यय निरीक्षक नरेश चंदेल, मीडिया प्रभारी मनोज चौहान, सिद्धांत भाटिया, सहमीडिया प्रभारी दीपक भारती, शशिकांत आनंद, प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी विनेश सनवाल, सज्जन क्रांति साहित्यकार, पूर्व मेयर प्रत्याशी श्याममुरारी चौहान, पूरन सिंह एडवाकेट, अरूण थनवार, विशाल चंदेल, भोला पहलवान, शंकर पहलवान, हीरा चक्रवर्ती, महेश प्रधान, प्रमोद विद्यार्थी, राजपाल चंदेल, ओमप्रकाश चौधरी, रमेश भाटिया, सावन कुमार, रामप्रसाद चंदेल, महेन्द्र खरे, ओमप्रकाश गोधानियां, दिनेश खरे, राजेश भारती एड., टिंकू प्रधान, सुभाष चक्रवर्ती, रामबाबू चौहान, बच्चन चौहान, नेमीचंद सनवाल, विनोद सनवाल, ताराचंद, अर्जुन खरे, मुकेश मिस्त्री, प्रीतम सिंह सफाई नायक, रंजीत भाई साहब, रामा सेठ, रूप किशोर चौधरी, पूरन पहलवान, राजेश आस्थल, खिल्लो मौसा आदि उपस्थित रहे।