अजय शर्मा
मथुरा। शहर के होली गेट क्षेत्र के समीप थोक दवा मार्केट संजय बाजार स्थित एक दुकान में सोमवार देर साय शॉट सर्किट होने से लाखों रुपए की जीवन रक्षक दवाएं जलकर नष्ट हो गई वही समय रहते जानकारी मिलने पर आग का असर अन्य दुकानों पर नहीं पड़ा जिससे बड़ा नुकसान बच गया। अग्नि कांड की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर आ गई लेकिन जब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
मार्केट की दूसरी मंजिल स्थित SVP फार्मास्यूटिकल के मालिक आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि शाम 7 बजे दुकान बंद कर घर गया था पीछे से शाट सर्किट की वजह से आग लगी है। चतुर्वेदी ने बताया कि दुकान में धुआं निकलता देख लोगों ने फोन कर उनको इसकी जानकारी दी वे तत्काल दुकान पर आ गए। उन्होंने जब दुकान का शटर खोलकर देखा तो उसके अंदर भारी धुआं भरा हुआ था।
बताया जाता है आग लगने से लाखो रु.कीमत की दवाएं जलकर खराब हो गई। अग्निकांड की सूचना मिलते ही मार्केट के अन्य दुकानदार भी मौके पर आ गए। सबसे ज्यादा चैन उन दुकानदारों को मिला जिनकी दुकान आग लगने वाली दुकान के आसपास थी।