अलीगढ़। मडराक थाना क्षेत्र में शनिवार शाम ज्वैलर्स कारोबारी को गोली मारकर बदमाशों ने लाखों की लूट कर ली। ज्वैलर्स अपनी दुकान बंद करके घर जाने के लिए ही निकले थे। इसी दौरान मथुरा बाईपास के पास बाइक सवार बदमाशों ने ज्वैलर्स को घेर लिया और रोककर छीना झपटी शुरू कर दी।
जिसके बाद आरोपियों ने ज्वैलर्स के ऊपर गोली चला दी। गोली चलने के बाद ज्वैलरी दुकानदार घायल होकर जमीन पर गिर गया और बदमाश उसका गहनों और नकदी से भरा थैला लेकर मौके से फरार हो गए। लोगों घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी ग्रामीण पलाश बंसल समेत अन्य अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए।
सोना-चांदी और नकदी लूट हुए फरार
पीड़ित के भाई रवि वर्मा ने बताया कि उनके छोटे भाई हरीश वर्मा की अहमदपुर में सोने-चांदी की दुकान है। हर दिन की तरह उनका भाई शनिवार को भी दुकान बंद करके घर के लिए निकला था। उनके पास एक थैला था, जिसमें ग्राहकों के कुछ सोने के जेवर, लगभग ढ़ाई किलो चांदी और 80 हजार रुपए नकद थे।
हरीश के दुकान से निकलते ही बदमाश उसके पीछे लग गए और दुकान से कुछ ही दूरी पर उसे रोक लिया। पीड़ित के भाई ने बताया कि 5-6 बाइकों पर बदमाश थे और सभी के पास हथियार भी थे। उन्होंने उनके भाई से बैग छीनने की कोशिश की और जब उनके भाई ने विरोध किया तो एक बदमाश ने उनके भाई के ऊपर गोली चला दी। जिसके बाद वह घायल होकर गिर गया।