मथुरा। गोपाष्टमी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण की आलाह्दिनी विश्व का भरण पोषण करने वाली गौ माता का गोपाष्टमी पर्व विश्व हिंदू परिषद मथुरा महानगर द्वारा श्रीजी बाबा आश्रम में राधाकांत गोस्वामी के सानिध्य में मनाया गया । कार्यक्रम में गौ माता का पूजन भजन श्रृंगार आरती पुष्पांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल द्वारा गौ माता को चुनरी उड़ा करके किया गया।
कार्यक्रम में नितिन चौधरी केशव प्नखंड मंत्री उमेश गर्ग लोहिया माधव प्रखंड अध्यक्ष बत्सल भाटिया बजरंग दल सह संयोजक आशीष शर्मा मंत्री गायत्री प्रखंड नमन पाराशर विक्की भाटिया कृष्ण कांत हर्षित अग्रवाल श्रीमती रागनी शेफाली अग्रवाल श्रीमती चंचल श्रीमती वर्मा आदि उपस्थित रहे।