मथुरा । मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर के धोली प्याऊ क्षेत्र स्थित चंद्रपुरी कॉलोनी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए शोरूम के निर्माण पर सील करने की कार्रवाई की है। विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता मनीष तिवारी के अनुसार चंद्रपुरी कॉलोनी में सुशील अग्रवाल द्वारा दो सो वर्ग गज एरिया में शोरूम का निर्माण किया जा रहा था । इस संबंध में जुलाई में इनको नोटिस भी दिया गया था। नोटिस जारी होने के बावजूद भी श्री अग्रवाल निरंतर अपना व्यावसायिक निर्माण कार्य जारी रखे हुए थे जिसको आज सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी के आदेश पर सील कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता कौशल कुमार और हाईवे थाने की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।