चेतन गुप्ता
सुरीर। यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार सुबह सुरीर क्षेत्र में हुए दो हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पहली घटना में नोएडा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 92 के समीप पीछे आ रहे अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे मोटर साइकिल पर सवार विशाल गुप्ता निवासी आशीर्वाद भवन मानवत चौराहा मैनपुरी, कुलदीप निवासी माथुर चतुर्वेदी पुस्तकालय मोहल्ला मिश्राना मैनपुरी और करण वीर निवासी खेड़िया थाना कागरोल आगरा की मौत हो गई।
इसके अलावा सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 85 पर हुए हादसे में स्विफ्ट कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। हादसे में कपिल देव पुत्र सुभाष चंद्र जनता एन्क्लेव प्रेम नगर दिल्ली एवं अफजल की मृत्यु हो गई निरंजन, सुमन घायल हुए है। बताया जाता है कार किसी वाहन से टकरा गई थी।