मथुरा। ब्रज प्रेस क्लब द्वारा अमर नाथ स्कूल के ग्राउंड पर आयोजित पुलिस प्रशासन पत्रकार एकादश के मध्य आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में प्रशासन ने एक बार फिर पत्रकारों को हराकर विजेता ट्रॉफी हासिल की। इस सद्भावना मैच में डीआईजी शैलेश कुमार पांडे 77 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने मैच के समापन पर कहा कि पत्रकार खेल में हारे जरूर है परन्तु सभी का दिल जीत लिया।

मैच में ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं पत्रकार एकादश के कप्तान डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं पुलिस प्रशासन के कप्तान डीआईजी शैलेश कुमार पांडे के मध्य टॉस उछाला गया। पुलिस एकादश ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। 15 ओवर के मैच में पुलिस प्रशासन ने पत्रकार एकादश को 194 रन का बड़ा स्कोर टारगेट दिया। पत्रकार एकादश की पूरी टीम मुकाबला करते हुए 77 रन पर आउट हो गई। पवन नवरत्न रिटायर्ड हर्ट रहे।

रविवार को पत्रकार एकादश और पुलिस प्रशासन के बीच हुए सदभावना मैच में पुलिस प्रशासन ने शानदार जीत हासिल की। पुलिस प्रशासन की ओर से एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय और शैलेन्द्र कुमार होमगार्ड कमाडेंट ने खेल की शुरुआत की। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने 77 रन और शैलेन्द्र कुमार 20 रन जोड़ते हुए 194 रन का लक्ष्य पत्रकार एकादश को दिया। नगर आयुक्त शशांक चौधरी चार रन बनाकर आउट हुए।
पत्रकार की ओर से अमित मुदगल, मदन गोपाल शर्मा ने शानदार पारी की शुरुआत करते हुए 26 रन की भागीदारी निभाई। अमित मुदगल के आउट होने पर पत्रकार एकादश की टीम बिखर गई। पारी को धीरे धीरे पवन नवरत्न ने चलाया उन्होंने दस रन बनाये।
वीर नारायण शर्मा ने 16 रन पवन आनंद ने एक छक्का देकर पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह भी आउट हो गए. दिलीप चतुर्वेदी ने दो चौके लगाकर 9 रन बनाए। निर्धारित 15 ओवर पूरे होने के चलते पुलिस एकादश की टीम ने 117 रन से जीत हासिल की।
तहसीलदार महावन सुनील कुमार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिताब से नावाजा गया। पत्रकार एकादश के खिलाडी पवन आंनद को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक का ख़िताब दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, एएसपी गोल्डी गुप्ता, एसपी ट्रैफिक मनोज यादव एसपी ट्रैफिक मनोज यादव, सीओ सिटी भूषण वर्मा, तहसीलदार सुशील कुमार, होमगार्ड के कमांडेंट डॉ,शैलेंद्र सिंह, सी ओ ट्रेनिंग आलोक कुमार, पीआरओ अजय किशोर, एसओ रिफाइनरी सोनू सिंह, पुलिस प्रशासन टीम के कोच चांद खान आदि प्रमुख रहे, एवं पत्रकार टीम में डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट अमर उजाला जिला प्रभारी अमित मुद्गल दैनिक जागरण जिला प्रभारी विनीत मिश्रा हिंदुस्तान जिला प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी पवन नवरत्न राजपथ मदन गोपाल शर्मा नितिन गौतम परवेज अहमद गोविंद भारद्वाज गौरव चौधरी राकेश पचौरी कन्हैया उपाध्याय अनूप शर्मा मोहन श्याम रावत हेमंत शर्मा मातुल शर्मा पवन शर्मा फेजल कुरैशी प्रवेश चतुर्वेदी गिरधर पचौरी नारायण सिंह सुनील चौधरी नागेंद्र राठौर आसिफ अली अफजाल अहमद गिरधारी लाल श्रोत्रिय नवनीत शर्मा मनोज चौहान योगेश भारद्वाज सैयद जाहिद राकेश शर्मा शिवांगी चौधरी अजय शर्मा राजू पंडित मोहित आर के धनगर क़ासिम अंतराम गिरीश अनिल अग्रवाल आकाश नवरत्न आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
















Views Today : 2305