वॉशिंगटन । अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे। इससे पहले ही अमेरिका की राजनीति में उथल पुथल शुरु हो गई है। ट्रंप विरोधी या तो अपने बचाव के रास्ते ढूंढ रहे हैं या फिर अपना पद छोड़ रहे हैं। ट्रंप ने अपने चुनावी अभियानों के दौरान अपने आलोचकों और विरोधियों से सख्ती से निपटने की बात कही थी।
उनके राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद उनके विरोधियों में खौफ का माहौल दिखाई देने लगा, जिसका ताजा उदाहरण विशेष वकील जैक स्मिथ का इस्तीफा है। विशेष वकील जैक स्मिथ ने न्याय विभाग से अपना इस्तीफा सौंप दिया। स्मिथ वही वकील हैं, जिन्हें 2023 में ट्रंप पर लगे आरोपों की जांच के लिए नियुक्त किया गया था। उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने की साजिश और ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित ‘मार-ए-लागो एस्टेट’ में खुफिया दस्तावेजों को अवैध रूप से रखने के मामलों की जांच की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैक स्मिथ ने अपना इस्तीफा अदालत में एक दस्तावेज के जरिए दिया है। यह कदम ऐसे समय में आया है, जब अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ट्रंप की जांच से संबंधित रिपोर्ट को सार्वजनिक करने या गुप्त रखने को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। स्मिथ ने हाल ही में अपनी अंतिम रिपोर्ट दो खंडों में अटॉर्नी जनरल को सौंपी है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने अपने समर्थकों के सामने इन जांचों को राजनीतिक शिकार करार दिया। ट्रंप ने अदालत से अपील की थी कि स्मिथ की रिपोर्ट को गुप्त रखा जाए, लेकिन अदालत ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया। स्मिथ की टीम ने अदालत में दायर याचिका में ट्रंप की चुनावी जीत के बाद अभूतपूर्व परिस्थिति का हवाला देते हुए न्याय विभाग की नीति के अनुरूप कदम उठाने के लिए समय मांगा था। स्मिथ के इस्तीफे और रिपोर्ट से संबंधित विवाद ने अमेरिकी राजनीति में एक नई बहस को जन्म दिया है। ट्रंप की सत्ता में वापसी के साथ ही उनके आलोचकों और विरोधियों के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। न्याय विभाग और अदालत के फैसले आने वाले दिनों में अमेरिकी राजनीति की दिशा तय करेंगे। हालांकि, गारलैंड ने संकेत दिया है कि रिपोर्ट का वर्गीकृत हिस्सा अभी सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। स्मिथ के इस्तीफे के बाद न्याय विभाग के अंदर हलचल तेज हो गई है। ट्रंप ने चुनावी अभियानों के दौरान स्पष्ट किया था कि यदि वह राष्ट्रपति बने तो वह जैक स्मिथ को बर्खास्त कर देंगे। हालांकि, ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ही स्मिथ ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।