मथुरा । जनपद में कोरोना संक्रमण भयावह स्थिति में तेजी से फैलता जा रहा है । कदंब विहार टाउनशिप क्षेत्र निवासी एक 32 वर्षीय युवक की आज प्रातः केडी अस्पताल में दुखद मृत्यु हो गई मृतक की मां की हालत भी कोरोना के चलते काफी चिंताजनक बताई जा रही है ।
शक्ति धाम कदंब बिहार निवासी हरपाल सिंह का 32 वर्षीय पुत्र कई दिन से बीमार चल रहा था। परिजन उसे एवं मां सोमवती देवी को फरीदाबाद मेट्रो अस्पताल ले गए वहां बेड फुल होने के कारण दोनों को भर्ती नहीं किया जा सका। बीती रात्रि 11:00 बजे दोनों को केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां युवा पुत्र की मृत्यु हो गई मां की हालत काफी चिंताजनक है।