मथुरा। विधुत टीम जान उस समय सांसत में पड़ गई जब उनको बकायेदार उपभोक्ताओं ने एक राय होकर बंधक बना लिया और बाहुबल से काटी बिजली सप्लाई जुड़वाँ ली। इसकी जानकारी मिलते ही अन्य बिजली अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद फिर से बिजली काटो अभियान चलाया गया जिसमे बकाए बिल होने पर 24 कनेक्शन काटे गए। नरहौली गांव में बड़े बकाएदार की बिजली काटने पर बकाएदार कनेक्शन धारक एवं क्षेत्रीय लोगों ने टीम को बंधक बना लिया और गाली गलौज की। एसडीओ के साथ धक्का-मुक्की की जबरन कनेक्शन जुड़वा लिया। गांव में दिनभर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर एसडीओ औरंगाबाद सचिन द्विवेदी अपने अधीनस्थ इंजीनियर शैलेन्द्र अग्रवाल,भगवान सिंह एवं स्टाफ के साथ नरहौली गांव पहुंचे। यहां एक लाख से ऊपर के बकाए पर कनेक्शन धारक की सप्लाई टीम ने काटी। इससे आक्रोशित कनेक्शन धारक ने क्षेत्रीय लोगों को एकत्रित कर टीम को घेर बंधक बना लिया। गाली गलौज करते हुए टीम से मोबाइल छीन लिया। जबरन लाइट जुड़वा ली।
चीफ इंजीनियर आनंद प्रकाश, एसई प्रभाकर पांडेय, अधिशासी अभियंता प्रथम सचिन कुमार शर्मा के अलावा एसडीएम सदर एवं क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को घटनाक्रम की जानकारी दी गई । एसडीओ औरंगाबाद सचिन द्विवेदी ने बताया कि आज नरहौली गांव में एक लाख से ऊपर के बकाए पर कनेक्शन कटवाने पर कनेक्शन धारक एवं क्षेत्रीय लोगों ने टीम को बंधक बना गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।