नगर आयुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी के अधिकारियों को लगाई लताड़
मथुरा। बारिश के दौरान मथुरा वृंदावन नगर निगम की सीमा में पढ़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर जलभराव होने की समस्या को समाप्त करने के लिए नगर निगम ने करीब 20 किलोमीटर लंबे मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक पंपसेट लगाने की व्यवस्था की है। इसके अलावा नगर आयुक्त अनुनय झा ने राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी के स्थानीय अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन न करने पर जमकर लताड़ लगाई है। नगर निगम ने सर्विस रोड पर जलभराव से कई स्थानों पर टूटी सड़कों पर पैच वर्क करा दिया है।
करीब 1 हफ्ते से टाइफाइड से ग्रसित नगर आयुक्त अनुनय झा ने बुधवार को एनएचएआई के अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाया। उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड से करीब एक लाख से अधिक की आबादी और व्यापारिक संस्थान जुड़े हुए हैं आए दिन उनको जलभराव और गंदगी का सामना करना पड़ता है। सर्विस रोड पर साफ सफाई और जल निकासी की व्यवस्था ना होने से नगर निगम को आम जनता के कोप का भाजन बनना पड़ता है। इस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने उनको आश्वस्त किया भविष्य में वह जल निकासी और सफाई की व्यवस्था में शिकायत नहीं आने देंगे।
जलभराव की समस्या के निदान के दृष्टिगत समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैन्टीनेन्स एवं सफाई कार्य हेतु अधिकृत संस्था दिल्ली आगरा टोलरोड लि. को निर्देशित किया गया कि नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग छटीकरा से बाद ग्राम तक जल भराव वाले स्थलों जयगुरूदेव अंडर पास मंडी चौराहा छटीकरा मोड एवं नयति हॉस्पीटल के समीप ग जलनिकासी हेतु डी-वॉटरिंग सिस्टम लगाया जाये। इसके अतिरिक्त एक डी-वॉटरिंग पम्प सेट अतिरिक्त आकस्मिक उपयोग हेतु रिजर्व रखी जाए । हाइवे पर एक हाइड्रा मशीन व आकस्मिक दुर्घटना हेतु एम्बुलेंस तैनात होनी चाहिये।
बैठक में संस्था के परियोजना अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राजमार्ग एवं सर्विस रोड पर गडडो की मरम्मत का कार्य ब्रिकवर्क से कराया जा रहा है एवं वर्षा के उपरांत ब्लैकटॉप कार्य करा दिया जायेगा। राजमार्ग पर जलभराव या किसी अन्य समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 7617425003 पर शिकायत/सुझाव दर्ज कराये जा सकते हैं।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.