मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम कार्यालय प्रांगण में गुरुवार को वार्ड नंबर 12 देवीपुरा आदि क्षेत्र के लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान गरीब मजदूर समिति के प्रदेश के मुखिया तारा चंद गोस्वामी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर पहुंचे ग्रामीणों का प्रदर्शन के दौरान कहना था कि वार्ड के देवीपुरा भगवती कॉलोनी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है थोड़ी सी बारिश होने पर ही जलभराव हो जाता है सड़कें टूटी फूटी है नगर निगम के अधिकारी और पार्षद इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस क्षेत्र में हजारों घरों के लोग निवास करते है। आम जनमानस परेशान है। बच्च बुजुर्ग वीमारियों से ग्रसित है। इसकी शिकायत क्षेत्रीय निवासीगण नगर निगम व उच्च अधिकारियों को भी करा चुके हैं। ताराचंद्र गोस्वामी ने कहा कि समस्याओ का तत्काल निराकरण किया गया तो नगर निगम कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा ।
प्रदर्शन में गुड्डू चौधरी नरेश अजुआ गोपाली देवकी रामशरण दीपक रानु गौतम हेमन्त राजेश सिनो की भगवान दास वसन्तलाल पप्पू मुकेश ठाकुर गुड्डी रमेश रिंकू जेपी गौतम झादव गौतम विजेंद्र गौतम रोशन गॉलम रमेश शर्मा विष्णु पटेल गोपाल बंगला राजेंद्र गोवर पप्पू राजू रामेश्वर राशि दीपू हेम प्रधान सन्तोष बच्चू गुर्जर आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रदर्शन के बाद निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम को ज्ञापन दिया गया।