मथुरा। बार एसोशिएशन मथुरा के वार्षिक चुनाव के लिए छ पदों पर शुक्रवार को हुए मतदान के बाद आज जिला न्यायालय परिसर स्थित कन्हैयालाल बौहरे सभागार में मतगणना प्रारंभ हुई। पांचवे राउण्ड के पश्चात जहां अध्यक्ष पद के लिए मदन गोपाल सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप शर्मा पर बढत बनाई हुई थी वहीं सचिव पद पर भी मुकाबला कशमकश का बना हुआ था। शिवकुमार लवानिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गोपाल गौतम आई से कुछ ही वोटों से बढत बनाये हुए थे।
शनिवार सुबह लगभग नियत समय पर शुरू हुई मतगणना में 2793 मतपत्रों को सर्वप्रथम 4 बैलेट बाक्सों से निकाल कर 100-100 मत पत्रों की गड्डियां बनाई गयीं। इसके बाद 11 बजे से मतगणना शुरू हुई। प्रथम राउण्ड में जहां सिर्फ एक गड्डी की गिनती की गयी तो वहीं दूसरे राउण्ड में दो गड्डियों की गिनती हुई। प्रथम राउण्ड से ही चुनाव लड रहे मदन गोपाल सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप शर्मा से बढत बनाये हुए थे। सांय 4 बचे तक हुई पांच राउण्ड की मतगणना के पश्चात मदन गोपाल 113 वोटों की लीड प्रदीप शर्मा से ले चुके थे। वहीं सचिव पद पर मुकाबला कांटे का चल रहा था। जहां श्री लवानियां अपने प्रतिद्वंदी गोपाल गौतम से मात्र 18 वोटों से आगे चल रहे थे। वहीं पांचवे राउण्ड के पश्चात उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड रहे सुरेन्द्र चतुर्वेदी आगे चल रहे थे। जबकि संयुक्त सचिव पद पर सुनील शर्मा भारी संख्या में बढत लिये हुए थे तो वहीं ऑडीटर पद के लिए मधु भार्गव बढत लेकर चल रहीं थी। कोषाध्यक्ष पद के लिए बृजेश गौतम भी बढत बनाये हुए थे। मतगणना की रफ्तार को देखते हुए अनुमान है कि मतगणना का आखिरी परिणाम रात 8-9 बजे तक आ पायेगा।