मथुरा। शुक्रवार को स्थानीय ध्रुवघाट स्थित शमशान घाट पर संचालन समिति के तत्वाधान में कांग्रेसी नेता समाजसेवी रहे स्व. बृजमोहन बाल्मीकि के नाम पर एक भव्य सुंदर द्वार का लोकार्पण प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में उनके भाई मथुरा-वृंदावन नगर निगम के महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु द्वारा किया गया। इसके अलावा प्रमुख उद्योगपति प्रमोद कसेरे द्वारा श्मशान पर बने एक भवन का जीर्णोद्वार कराने तथा पूर्व सभासद श्रीमती कमलेश अरोड़ा द्वारा अपने पति स्व. ओम प्रकाश अरोड़ा की स्मृति में बनवाए गए शांति वाटिका का भी लोकार्पण हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने करते हुए कहा स्व. बृजमोहन बाल्मीकि जनहित के लिए संघर्षशील कर्मठ व्यक्ति थे उन्होंने सर्व समाज के लिए काफी कार्य किया।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा की स्व. बृजमोहन बाल्मीकि की समाज सेवा की राह पर उनके दोनों छोटे भाई मुकेश आर्य बंधु और महेश काजू चल रहे हैं जो प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विभिन्न प्रकार से सामाजिक कार्य करने वाले महेश काजू ने कहा कि मैंने अपने जेष्ठ भ्राता की स्मृति में इस द्वार का निर्माण कराया है। जितना सामर्थ्य है उसे अधिक समाज की सेवा करने में सुकून मिलता है मेरा सभी सामर्थ्यवान लोगों से अनुरोध है कि वह समाज के लिए सदैव तत्पर रहें। इस अवसर पर प्रमोद गर्ग कसेरे अनिल अग्रवाल अब्दुल जब्बार एड. गोविंद सिंह यादव अध्यक्ष यादव महासभा मलिक अरोड़ा श्रीमती कमलेश अरोड़ा सतीश अरोड़ा सतीश पत्रकार अजय सनवाल प्रीतम सिंह राहुल सनवाल अजय मेहरा ललित चौहान महेश प्रधान श्रीमती सुषमा बाल्मिक राजेंद्र प्रसाद एड. राजू सेठ राजेश चंदेल ओम प्रकाश चौधरी रामबाबू मिश्रा ओमप्रकाश सनवाल पार्षद हेमंत अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन शशि भानु गर्ग द्वारा किया गया।