मथुरा । मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफाई व्यवस्था और जलभराव की शिकायत को लेकर नगर आयुक्त अनुनय झा ने मंगलवार को निरीक्षण करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के आदेश दिए हैं। छटीकरा रोड से टाउनशिप चौराहे तक सर्विस लेन पर साफ सफाई और जलभराव की समाप्ति के लिए आदेश देते हुए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी को स्थाई समाधान के लिए पत्र लिखने के निर्देश भी दिए हैं। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अनुनय झा ने निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि वह निरंतर दोनों ओर सर्विस लेन पर निगरानी रखें कहीं भी जलभराव और गंदगी के ढेर दिखाई नहीं देने चाहिए।
निरीक्षण में नगर आयुक्त द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे नाला सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नयति हॉस्पीटल के सामने राजमार्ग प्राधिकरण की टीम जल निकासी हेतु सफाई कार्य करते हुए मिली। मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड पर गडडे भराव का कार्य भी संस्था द्वारा कराया जा रहा था। नाला सफाई उपरांत सिल्ट भी हटवायी जा रही थी।
इस दौरान मुख्य अभियंन्ता जितेन्द्र केन अधिशासी अभियंता एस.पी. मिश्र प्रभारी महाप्रबन्धक जलकल राधेश्याम क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एस. एस. यादव सफाई निरीक्षक के.के. सिंह विपिन कुमार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं उ.प्र. जलनिगम से अरूण कुमार की टीम भी उपस्थित रहीं।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.